लॉकडाउन में की प्लेटलेट्स की व्यवस्था
जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा लॉकडाउन के दौरान निरंतर ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु रक्त एवं प्लेटलेट्स की व्यवस्था करवाई जा रही है। श्रीराम अस्पताल में भर्ती कैंसर पीडि़त मरीज नेमाराम के लिए आपातकाल में प्लेटलेट्स की आवश्यकता पडऩे पर पावटा निवासी रक्तदाता हर्षित सांखला ने तुरंत पारस ब्लड बैंक पहुंचकर प्लेटलेट्स डोनेट किए। जेबीडी समूह के आपातकालीन रक्तदान संयोजक मोहित सुथार ने बताया कि शनिवार 18 अप्रैल को आदर्श बाल वाटिका, सेक्टर सी सरस्वती नगर, बासनी में जेसीआई जोधपुर सनसिटी के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड बैंक आपके द्वार मुहिम के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।