सूर्यनगरी के युवा लोकडाउन में पुलिस मित्र बनकर निभा रहे है फर्ज

गुलाम मोहम्मद, सेवा भारती समाचार

  

जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत पुलिस ने लॉकडाउन और अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए शहर के कई इलाकों में पुलिस मित्र लगाए। सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज द्वारा गुलाजारपुरा, बम्बा मोहल्ला, हाथीराम ओढ़ा, काजी साहब की हवेली, खानिया, हनुमानजी भाखरी सहित कई कॉलोनियों पुलिस मित्र की नियुक्ति की गई है। वहीं पुलिस मित्रों को परिचय पत्र एवं उनकी विशेष ड्रेस दी गई। साथ ही उन्हें उनके किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज ने पुलिस मित्रों को बताया कि वह पुलिस जाब्ते के साथ रहकर कार्य करेंगे। अपने क्षेत्र में जहां उन्हें नियुक्त किया गया है, वहां वे लोग लॉकडाउन की पूरी पालना करवाएंगे। लोगों को घरों में ही रहने के लिए पहले समझाइश करेंगे। उसके बाद यदि इन निर्देशों की पालना नहीं होती है तो पुलिस के सहयोग से उन्हें पाबंद करवाएंगे।

पुलिस मित्र सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस की पालना कराने के लिए भी सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त शहर में बेवजह घूमने के लिए आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने व उनके वाहनों को जप्त कराने में भी पुलिस मित्र सहयोग करेंगे। इस दौरान शहर क्षेत्र में 42 युवाओं को पुलिस मित्र कार्य कर रहे है। पुलिस मित्र सुपरवाइजर अतीक सिद्दिकी, हैल्प सुपरवाइजर सैय्यद अहमद, अमजद खान, मंजूर जिलानी को नियुक्त किया गया। वहीं पुलिस मित्र बनकर कय्युम खान, अय्युब खान, नदीम खान, आदिल खान, मो. रफीक, एम.बी. खान सहित कई युवा अपना सहयोग प्रदान रहे है।


लोगों कर रहे है जागृत : पुलिस मित्र सुपरवाईजर अतीक सिद्दिकी माईक द्वारा गली-गली घुम कर लोगों कोरोना वायरस से बचाव के लिए सर्तक कर रहे है और उन्हें सलाह दे रहे है कि वेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले। बार-बार साबुन से हाथ धोये, सैनेटाईजर का इस्तेमात, कम-कम एक मीटर की दूरी बनाएं रखे। खाँसी-बुखार होने तुरन्त चिकित्सा परामर्श लेवें। पुलिस मित्र अतीक सिद्दिकी ने बताया की राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेस्टिंग का ख्याल रखा जा रहा है। वहीं मेडिकल टीम को सर्वे कार्य में पुलिस मित्र पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। नगर निगम द्वारा फायर बिग्रेड की सहायता पूर्णतया सैनेटाइजर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button