कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान

जोधपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले कई कोरोना कर्मवीरों का सम्मान का क्रम जारी है।भाजपा ग्रंथालय निर्माण प्रकल्प प्रदेश प्रमुख राजेन्द्र बोराणा के नेतृत्व में नीलम, हरिश भाटी, सुनिल सहित क्षेत्रीय जनता ने जालोरी गेट के अन्दर स्थानीय सफाई निरीक्षक महेश चांवरिया सहित सफाई कर्मचारियों सत्यनारायण जावा, संदीप, जितेन्द्र, जीतू, देवी, ओम प्रकाश, बूंदी, भंवरलाल, बाबूलाल, सेतूलाल, सुरेश, शारदा सहित 35 सफाई कर्मचारियों को साफा-दुपटा पहनाकर उनके कार्यो को सराहा गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने सभी कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों को मास्क वितरित किए।वहीं सूरसागर विधानसभा के कलम नेहरू नगर के वार्ड नंबर 10 में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सईद अंसारी की मंशा अनुसार जिला सचिव कय्यूम लोदी मोहम्मद रफ़ीक़, अशफ़ाक़ लोदी, यसुफ़, इरफान रंगरेज बाबू लाल,नायज़ नाजु मोहम्मद इरफान राजा आदि ने अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनोजिया व उनकी टीम का सम्मान किया। वार्ड नंबर 47 में वसीम अख्तर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों द्वारा नगर निगम सफाई सुपरवाइजर गोपाल सर्वेटे, सफाई कर्मचारी महेंद्र का साफा पहनाकर स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर यूसुफ सैयद, इक़बाल सामरिया, सफी सैयद, चांद राजावत,, साबिर सैयद, नदीम अख्तर, लियाक़त हुसैन, अनवर हुसैन, अफज़़ल राजावत, दानिश चौहान, ज़ाकिर सैयद, इक़बाल, हनान लाड़ावत आदि उपस्थित थे।इसी तरह रावतों के बास में नियमित रूप से पाठकों तक समय पर समाचार पत्र पहुंचाने पर मौहल्ले वासियों के साथ कई संस्था संगठनों से जुड़े धनराज विनायकिया व आदि ने ताली बजाकर, प्रशंसनीय शब्दों, सैनिटाइजर कर नवीन मास्क पहनाने के साथ माल्यार्पण कर समाचार पत्र वितरक जावेदअख्तर को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button