छत के रास्ते घुसे फैक्ट्री में, कट्टों में ले गए सामान
क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। शहर में चल रहे लॉक डाउन में भी नकबजनी हो रही है। अब चोर पुलिस की गश्त को खुली चुनौती देते हुए बंद फैक्ट्रियों व मकानों में सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहे। गुरों का तालाब काली टंकी के निकट तलवार बनाने की फैक्ट्री में गुजरी रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर छत के रास्ते दीवार फांद कर आए कट्टों में तलवारें आदि सामान चुरा ले गए। चुराया गया सामान लाखों का बताया जाता है। लॉक डाउन की वजह से पुलिस को सीसीटीवी फु टेज भी उपलब्ध नहीं हो पाए है। फैक्ट्री मालिक की तरफ से प्रतापनगर थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
रविवार को प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्रतापनगर पुलिस चौकी के पीछे के- सेक्टर निवासी पवन लुहार पुत्र नारायण सोलंकी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी तलवार बनाने की एक फैक्ट्री काली टंकी गुरों का तालाब क्षेत्र में आई है। लॉक डाउन के चलते इन दिनों फैक्ट्री बंद पड़ी है। कर्मचारी भी नहीं आ रहे है। शनिवार को वह फैक्ट्री संभालने गया तब ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों छत के रास्ते दीवार फांद कर भीतर प्रवेश किया और तलवारें आदि के साथ जरूरी महंगा सामान चुरा ले गए। सामान कट्टों में भर कर ले जाया गया है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि इस बारे में मौका मुआयना के साथ पड़ताल की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीें हो पाए है।