13 माह से चल रहे पंचदेव हवन की पूर्णाहुति सोमवार को

सेवा भारतीय समाचार

जोधपुर। दईजर लाछा बासनी स्थित संवित् धाम आश्रम में पिछले 13 माह से लगातार चल रहे पंचदेव हवन की पूर्णाहुति 21 अप्रैल को होगी। आश्रम में प्रात: 7 बजे से सभी पंचदेवों भगवान गणपति, सूर्य, विष्णु, देवी, भगवान शिव व परमहंस स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज के पादुका की षोडस उपचार, वैदिक मंत्रों से विस्तार से पूजा होगी। तत्पश्चात सभी पीठों की पूजा के बाद देवताओं के निमित्त आहुतियां दी जायेगी। साथ ही भारत सहित सम्पूर्ण विश्व पर आये संकट की मुक्ति के लिये भी वैदिक ऋचाओं से हवन में आहुतियां दी जाएगी। संवित् साधक महेश हर्ष के आचार्यत्व में हवन व पूजा कार्यक्रम सम्पन्न होगा। लॉक डाउन की वजह से पूर्णाहुति कार्यक्रम में साधकों को उपस्थित होने से मना किया गया है। आश्रम में उपस्थित 5 साधक ही इस कार्यक्रम के सहभागी होंगे।
संवित् साधनायन संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी व सचिव भरत जोशी ने बताया कि पिछले वर्ष चैत्र मास से महेश हर्ष के आचार्यत्व में लगातार प्रतिदिन पंचदेव हवन आयोजित किया जा रहा है तथा पिछले माह 26 मार्च को पूर्णाहुति होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक माह तक आगे बढ़ाया गया। संवित् साधनायन के संरक्षक स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज के निर्देश पर 21 अप्रैल को पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वामी सोमगिरि महाराज ने स्पष्ठ निर्देश दिये हैं कि विश्व महामारी के चलते तथा सरकारी आदेशों की पालना के तहत इस कार्यक्रम में कोई भी साधक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होंगे तथा आश्रम में पहले से ही निवास कर रहे 5 साधको की उपस्थिति में ही पूर्णाहुति कार्यक्रम सम्पन्न होगा। पूर्णाहुति कार्यक्रम का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button