आदेशों की पालना नहीं होने पर सौंपा ज्ञापन
सेवा भारतीय समाचार
जोधपुर। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गत दिनों जारी आदेश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव और संदिग्धों के सैंपल लेने का काम ईएनटी विशेषज्ञ, ट्रेनिंग लिए पोस्ट ग्रेजुएट ही करेंगे, लेकिन जोधपुर में इसकी पालना नहीं हो रही है। यह काम अब भी लैब टेक्नीशियन से ही करवाए जाने पर रोष जताते हुए अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने की सरकार के आदेश की पालना कराने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
लैब टेक्नीशियनों ने बताया कि आठ अप्रेल को केन्द्र सरकार ने आदेश जारी किए उसके बाद 16 को राज्य सरकार ने भी उन आदेशों की पालना करने के लिए सभी मेडिकल कॉलेज ओर पीएमओ को लिखा है लेकिन डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने आदेश को नहीं मानते हुए लैब टेक्नीशियनों को ही कोरोना में सैंपल लेने के काम में लगाया है।उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के अधीन सचिव अमित बिस्वा ने सभी स्टेट के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव मेडिकल शिक्षा को इस संबंध में आदेश दिए थे।
टें्रड व क्वालीफाइड को लेंवे: ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना को रोकने के लिए ट्रेंड और क्वालिफाइड लोगों द्वारा ही सैंपल लिए जाने चाहिए। इसलिए उन्होंने सभी राज्यों को कहा है कि सैंपल लेने का काम ईएनटी स्पेशलिस्ट और रेजिडेंट्स की कोरोना का सैंपल लेंगे। इधर, जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव या संदिग्धों के सैंपल लेने का काम भी टेक्नीशियन से ही कराया जा रहा है। इससे इनमें संक्रमण फैलने की संभावनाएं भी बढ़ रही है। इस संबंध में संघ ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकरण के अध्यक्ष व कलेक्टर को भेजे पत्र में बताया कि विशेषज्ञों से ये काम कराने और उनके सहयोग में लैब टेक्नीशियन को सहायक पैरा मेडिकल स्टाफ के रूप में लगाने का आग्रह किया है।