जंबूरी ऑन द इंटरनेट में विश्व मंच से जुड़े जोधपुर रोवर्स और रेंजर्स
जोधपुर। विश्व स्काउट गाइड संगठन की ओर से कोविड-19 के संदर्भ में 171 देशों की अंतरराष्ट्रीय स्काउट गतिविधि जंबूरी ऑन द इंटरनेट – 2020 का आयोजन किया गया। सीओ सुयश लोढ़ा ने बताया कि जोधपुर से इसका नेतृत्व कर रहे ऐश्वर्या महाविद्यालय के रोवर मेट जयेश्वर प्रजापत व पुष्टिकर महिला महाविद्यालय की रेंजर मेट रितिका सोलंकी ने देश का प्रतिनिधित्व कर भारत स्काउटिंग के आयामों से संभागीयो को परिचय करवाया। वल्र्ड स्काउट कमेटी के चेयरपर्सन क्रेग टर्पी व महासचिव अहमद अल्हेंदवी ने रोवर्स व रेंजर्स को इस आयोजन में सहभागिता पर प्रमाण पत्र व बधाई संदेश प्रेषित किया। जोधपुर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित, सीओ स्काउट छत्तर सिंह पडियार, सीओ गाइड सुयश लोढ़ा ने उत्कृष्ट वह प्रभावी प्रतिनिधित्व करने पर बधाई दी। जोधपुर के रोवर जयेश्वर प्रजापत ने बताया कि सुबह 6 से रात 10 बजे तक वेबेनार, चैट, इंटरनेट, जूम क्लाउड, वीडियो कॉन्फ्रेंस, अनुभव प्रकटीकरण, परिचर्चा के सत्र 1 से 17 अप्रैल तक किए गए, जिसमें 3 से 5 अप्रैल तक डिजिटल आयोजन द्वारा विश्व मंच से जुडऩे का चयनित संभागीयों को अवसर मिला। आयोजित गतिविधियों में प्रमुख रूप से घर पर रहकर सुरक्षा, महामारी से बचाव, एक बेहतर दुनिया कैसे बनाई जाए रहा। जंबूरी ऑन द इंटरनेट विशेष संस्करण में रोवर कोशलेश सिंह, शिवम, पूराराम, पुनीत, हर्षवर्धन, इंद्राराम, जयेश्वर, रेंजर रितिका, अनु, आरती ने रोमांचक सोशल मीडिया-चुनौतियों, कैंप फायर, विश्वमैत्री, स्वास्थ्य-कल्याणकारी कार्य, मानवीय हब के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों का प्रशिक्षण, यूथ गॉट टैलेंट स्टेज हर संस्कृति को साझा करना, डिजिटल नागरिकता डेन के माध्यम से सामाजिक भलाई के लिए डिजिटल मैसेंजर के रूप में कार्य, सकारात्मकता का प्रसार, ऑनलाइन समुदाय का निर्माण में सहभागिता की।