769 पाक विस्थापित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित
जोधपुर। जोधपुर शहर में विभिन्न क्षेत्रों में बसे पाक विस्थापितों को 14 अप्रैल से लगातार जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रविवार को 769 पाक विस्थापित परिवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि गांगाणा व रामनगर कृष्णलीला नगर बोरानाडा व प्रतापनगर के इन परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को 12 वीं रोड, चौपासनी, हाउसिंह बोर्ड व कबीर नगर के 12 परिवारों को व इन परिवारों को 17 अप्रैल को भी पुन: सामग्री वितरण की गई। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को वैष्णव नगर चौखा के 26 परिवार, 16 अप्रैल को बाबा रामदेवनगर नया पुरा चौखा व करू में 133 परिवारों, 17 अप्रैल को प्रताप नगर, राजीव गांाी कॉलोनी सोमानी कॉलेज, कालीबेरी, अल्कोसर नगर, झंवर रोड, नयापुरा चौखा वार्ड 16, आंगणवा, भाकरासनी, सांगरिया, कुड़ी भगतासनी, देवासियों की ढाणी पाल के 931 परिवारों को, 18 अप्रैल को रामदेवनगर डालीबाई मंदिर झंवर रोड, मारवाड़ नगर चौपासनी बाईपास वार्ड 12 खेतेश्वर नगर नारनाडी, मगरा पूंजला व नांदड़ी के 600 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया है।जोधपुर शहर में बसे हए पाक विस्थापित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शहर आसपास बसी हुई पाक विस्थापित कॉलोनियों व परिवारों का 11 से 13 अप्रैल तक संबंधित पटवारियों से सर्वे करवाया गया था। सर्वे के अनुसार नगर निगम क्षेत्र की 11 कॉलोनियो के 772 परिवार, पंचायत समिति मंडोर क्षेत्र की 7 कॉलोनियों के 695 परिवार व पंचायत समिति लूणी में 998 परिवारों को राहत सामग्री वितरण के लिए चिन्हित किया गया था।