लॉक डाउन उल्लंघन: लोगों के पड़े डंडे, फोटो खींच सोशल मीडिया पर डाली
सेवा भारतीय समाचार
जोधपुर। लॉक डाउन के बावजूद शहर के लोगों के कदम घर में थम नहीं रहे है। बड़ी संख्या में लोग सडक़ों पर घूमते हुए नजर आ रहे है। कई स्थान पर पुलिस सख्ती दिखाकर लोगों को वापस घर भेज भी रही है, लेकिन लोग मानने का नाम ही नहीं ले रहे है। कुछेक स्थान पर पुलिस ने बाहर घूमने वालों के वाहन भी सीज किए। साथ ही कई युवाओं के डंडे भी मारे। एक-दो स्थान पर लोगों के गले में तख्ती भी लगाई कि मैं समाज का दुश्मन हूं।
जोधपुर के कई क्षेत्रों में लोगों ने अपनी कॉलोनियों के रास्ते बंद रखते हुए इस लॉकडाउन का समर्थन किया है। वहीं कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी है। ऐसे में पुलिस के लिए ऐसे लोगों को रोकना चुनौती बनी हुई है। कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए पुलिस शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों की आवाजाही पर नजर रखते हुए घर में ही रहने की हिदायत दे रही है लेकिन कई जगहों पर टू-व्हीलर पर घूम रहे युवाओं पर सख्ती भी दिखाई जा रही है। ऐसे वाहन चालकों को रोककर यातायात पुलिस उनके वाहन सीज कर रही है। प्रशासन ने हालांकि शहर में डोर टू डोर सब्जी, दूध व किराणा बेचने की व्यवस्था की है। कई क्षेत्रों में ये सेवा सक्रिय भी हो चुकी है। इसके बावजूद लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है। रविवार को पुलिस ने कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में सख्ती दिखाई। यहां लोगों के घरों से बाहर निकलने पर उनके डंडे मारे। वहीं कई लोगों के गले में समाज के दुश्मन लिखे स्लोगन भी तख्तियां भी लटकाई। इसके बाद उनके फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए।