डीसीपी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया

सेवा भारतीय समाचार
जोधपुर। जोधपुर कमिश्नरेट के पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्रसिंह यादव लॉकडाउन में पूरी तरह सक्रिय है। वे प्रतिदिन अपने अधीन थाना क्षेत्रों में घूमकर स्थितियों का जायजा ले रहे है। कफ्र्यूग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे है। लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रहे है। साथ ही चौराहों व सडक़ों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका मनोबल भी बढ़ा रहे है।
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगाए गए कफ्र्यूग्रस्त इलाकों का पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्रसिंह यादव ने रविवार को जायजा लिया। वे आज सुबह जोधपुर के हॉट स्पॉट उदयमंदिर इलाके में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। डीसीपी ने उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही उनसे घरों में रहने और सर्वे व जांच कार्य में सहयोग देने की अपील की। डीसीपी धर्मेंद्रसिंह यादव शहर के भीतरी क्षेत्र जालप मौहल्ला भी गए। यहां पर आज सुबह ही कोरोना संक्रमित पाए गए है। संक्रमित मिलते ही यहां पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित कर दिया गया है। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंदकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में कोरोना के अन्य मरीजों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। डीसीपी ने यहां तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने देने की हिदायत दी। उन्होंने शहर के अंदर से किसी के भी बाहर निकलने पर रोक लगा दी।
बता दे कि शहर के भीतरी क्षेत्र विशेषकर नागौरी गेट और उदयमंदिर क्षेत्र में मिल रहे लगातार संक्रमित मरीजों के कारण पुलिस सख्त हो गई है लेकिन इन कफ्र्यूग्रस्त थाना क्षेत्रों के कुछ इलाकों में अभी भी लोग इसकी पालना नहीं कर रहे है। वे लोग अभी भी घरों से बाहर निकल रहे है। इसको लेकर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव प्रतिदिन यहां की पुलिस व्यवस्था का जायजा ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button