शिविर में 9 यूनिट रक्त एकत्रित
जोधपुर। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह द्वारा ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए निरंतर रक्त एवं प्लेटलेट्स हेतु लाइव डोनर्स की व्यवस्था की जा रही है। समूह के आपातकालीन रक्त संयोजक विशाल जैन ने बताया कि कमला नेहरू नगर पोस्टल कॉलोनी में आयोजित लघु रक्तदान शिविर में नौ यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें देवेन्द्र सिंघल, मनीष, सुमित कुमार, अनुज डागा, नरेश जोशी, तपन पटेल, संदीप, दीपक एवं महेंद्र सिंह ने रक्तदान किया। रक्त संग्रहण रोटरी ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया। वहीं महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती मरीज़ श्रवणसिंह हेतु एयरफ़ोर्स निवासी रक्तदाता विन्नी विलियम्स ने एवं सोनी देवा अस्पताल में भर्ती मरीज़ सांगसिंह हेतु चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी अनंत जैन ने इमरजेंसी कॉल पर रोटरी ब्लड बैंक पहुंच कर प्लेटलेट्स डोनेट किए।