शहर विधायक ने की लॉकडाउन की पालना करने की अपील
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने जोधपुर शहरवासियों से लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने की अपील की है। शहर विधायक ने एक वीडियो वायरल कर कहा कि जोधपुर में इन दिनों कोरोना वायरस के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं, इससे घबराना नहीं है। सभी को डॉक्टर्स व मेडिकल टीमों को सहयोग करना चाहिए व आगे आकर टेस्ट कराना चाहिए। शहर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव व गरीबों, असहायों को मदद पहुंचाने का कार्य पूरी मजबूती से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना चेन को तोडऩे के लिए रेपिड टेस्ट की प्रक्रिया को राजस्थान में अपनाया है जिसे तुरंत ही सम्पर्क में आए व्यक्ति तक पहुंचा जा सकें व इसे वहीं नियंत्रण में किया जा सके। उन्होंने अपील में कहा कि घर में रहे, सुरक्षित रहे व केन्द्र व राज्य सरकार के लॉकडाउन की पालना करे।