रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाली औषधि का वितरण
जोधपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार व होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार जोधपुर में (इम्यूनिटी) रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाली औषधि आर्स अल्ब 30 का वितरण किया जा रहा है।
होम्योपेथी राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुनसिंह राजपुरोहित ने प्रात: कॉलोनी में नगर निगम के सफाई कर्मियों, दूधवाले, डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले व कॉलोनीवासियों को तीन दिन की आर्स अल्ब 30 औषधि नि:शुल्क वितरित की। डॉ. राजपुरोहित ने 15 दिन पूर्व भी पूरी कॉलोनी में इस औषधि का वितरण नि:शुल्क किया था। कॉलोनीवासियों ने डॉ. राजपुरोहित के इस कार्य की सराहना की। डॉ. राजपुरोहित राजस्थान उच्च न्यायालय डिस्पेंसरी में पदस्थापित है। चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहनसिंह राजपुरोहित ने उनका सहयोग किया। डॉ. अर्जुनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग निदेशक डॉ. रेणु बंसल ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कार्य करने वाले वारियर्स में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए प्रदेश में इस औषधि वितरण के निर्देश दिए है।