सूर्यनगरी में व्हाट्स एप से दे रहे छात्रों को होमवर्क
- घर पर रहकर ऑनलाईन पढ़ाई कर रहे हैं बच्चे
- लॉकडाउन के चलते सूर्यनगरी में ऑनलाइन एजुकेशन का चलन बढ़ा
सेवा भारती विशेष समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान आनलाइन एजुकेशन के जरिए सूर्यनगरी में कई विद्यालय व्हाट्स एप से छात्र-छात्राओं को होम वर्क दे रहे हैं। ताकि घर पर ही रहकर वे लॉकडाउन का पालन करते हुए पढ़ाई भी कर सके। लक्की बाल निकेतन सीनीयर सैकण्डरी स्कूल व बालाजी पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बालाजी पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सहित सूर्यनगरी कई शैक्षणिक संस्थानों व स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को व्हाट्स एप से हिंदी, अंग्रेजी, जीके, हिस्ट्री आदि विषयों के नोट्स जारी कर उन्हें होम वर्क करवा रहे हैं।
सोमानी कॉलेज राजीव गाँधी कॉलोनी निवासी तब्बसुम बानों ने बताया कि मैं मेरे भतीजे मोहम्मद शाहिद नर्सरी क्लास लक्की बाल निकेतन व भतीजी आफरीन प्रेप क्लास बालाजी पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अध्ययरत है। इनको प्रतिदिन व्हाट्सएप के जरिये विद्यालय ऑनलाईन पढ़ाई करवाई जा रही है साथ ही होमवर्क भी दिया। ऑनलाईन पढ़ाई में भतीजे व भतीजी की पूर्ण सहायता प्रदान कर रही हूँ। नए शैक्षणिक सत्र का दो सप्ताह का समय निकल चुका है। ऐसे में पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए फिल वक्त आनलाइन तरीके से छात्र-छात्राओं को घर पर ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए होमवर्क दिया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते 24 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन चल रहा है। मार्च में अधिकांश स्कूलों के होम एग्जाम पूरे हो चुके थे। नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व ही लॉकडाउन हो गया, जिसके चलते छात्र-छात्राएं भी घर में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में स्कूलों ने छात्र-छात्राओं को घर पर रहकर ही पाठ्यक्रम के अनुसार होम वर्क देने की प्रक्रिया शुरू की है। इससे एक ओर जहां उनका समय भी व्यतीत होगा, वहीं नए पाठ्यक्रम से भी रूबरू हो सकेंगे। संस्थान के शिक्षक छात्रों को आनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। नोट्स, लेक्चर, एसाइनमेंट आदि की जानकारी आनलाइन साझा की जा रही है। आनलाइन लाइब्रेरी से भी छात्रों को मदद मिल रही है।