कोरोना कहर: कफ्र्यू इलाके में एसडीआरएफ जवान पर फेेंके पत्थर: जवान जख्मी

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार

जोधपुर। कोरोना संक्रमण का रोकने के लिए भीतरी शहर में चल रहे कफ्र्यू इलाके में आज सुबह एसडीआरएफ के जवान पर घर की छत से दो बदमाश भाइयों ने पत्थर फेंके। पत्थर लगने से जवान घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इधर इस घटना से पुलिस महकमें की चिंता को और बढ़ा दिया और जिस घर से पत्थर फेंका गया उस घर से पुलिस ने बदमाश भाईयों को हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ आपदा प्रबंधन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस इलाके में और भी सतर्क हो गई है।
शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ कमिश्नरेट के सात थाना क्षेत्रों में इन दिनों कफ्र्यू घोषित कर रखा है। इसमें एक थाना सदर बाजार है। इस थाना क्षेत्र में घासमंडी जवाहरखाना रोड पर पुलिस ने चारों तरफ से रास्तों को सील करने के साथ जगह जगह अपने जवान तैनात किए हुए है। एसडीआरएफ भी इस इलाके में लगा रखी है।
आज सुबह अपनी ड्यूटी कर रहे एसडीआरएफ के जवान पर घर की छतों से सद्दाम नागौरी नाम के शख्स व उसके भाई की तरफ से पथराव किया गया। इस पथराव में एसडीआरएफ के जवान के सिर में चोट लगी। इस पर उसे तत्काल एमजी अस्पताल ले जाया गया। गश्त व पुलिस के आलाधिकारी पुलिस चौकी नजदीक होने के साथ वहां पर पहुंच गए। बाद में बदमाश भाईयों को घर से बाहर निकालने के साथ गिरफ्तार कर लिया। आपदा प्रबंधन में केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी पर घर के सदस्य विरोध भी जताने लगे मगर पुलिस बल के आगे उनकी एक ना चली।  सनद रहे कि कुछ दिन पहले एक होमगार्ड कर्मी के अलावा मदेरणा कॉलोनी में चिकित्सक टीम पर एक युवक ने हमला किया था। बाद में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button