लॉक डाउन : चारे में छुपाकर रखा 142 किलो डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। कोरोना वायरस कहर के चलते लॉक डाउन की पालना में ग्रामीण पुलिस ने एक रहवासीय ढाणी पर छापा मारा। चारे के नीचे छुपाकर रखा 142 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ढाणी का निवासी बताया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि जिले में मादक पदाथों की तस्करी की रोकथाम और लॉक डाउन की पालना के बीच मुखबिरी सूचना मिली कि ओसियां तहसील के कंवरजी की खेजड़ी की ढाणी में रहने वाले कपिल विश्रोई पुत्र भारमलराम विश्रोई की ढाणी में अवैध डोडा पोस्त लाया गया है। इस पर ओसियां थानाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए उसकी ढाणी पर रेड दी गई। तब चारे में छुपाकर रखा गया 142. 3 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। ढाणी में ही रहने वाले कपिल विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।