डरा धमका कर महिला से दुष्कर्म
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। जिले के देचू और बिलाड़ा थाना क्षेत्रों की रहने वाली दो महिलाओं से दुष्कर्म एवं यौन शोषण के केस पुलिस ने सोमवार रात को दर्ज किए। एक घटना रविवार को होना बताया गया है। पुलिस ने पीडि़ताओं की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए मंगलवार को उनका मेडिकल करवाया है। बयान लिए जा रहे है। मंगलवार को देचू पुलिस ने बताया कि एक गांव की महिला ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रविवार की दोपहर को वह अकेली थी। तब गांव का ही किशनाराम पुत्र धन्नाराम जाट आया और उसको अकेली देखकर उसको डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी धमकी देकर भाग गया। वक्त पीडि़ता के परिजन बाहर खेत पर गए हुए थे। पुलिस ने सोमवार रात को इस बाबत केस दर्ज किया। उसका आज मेडिकल करवाया गया है। दूसरी तरफ बिलाड़ा थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार करीब पांच साल पूर्व उसकी जान पहचान भगवान पुरी उर्फ भानू पुत्र पवर्त पुरी से हुई थी। कुछ समय बाद ही आरोपी ने एक बाहर उसको डरा धमका कर बलात्कार किया और उस दौरान खींची अश्लील फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वो करीब पांच साल से उसका देह शोषण कर रहा है।