कोरोना के लिए नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श सेवा शुरू

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉक डाउन के दौरान ज्योतिष डॉ सपना अरुण सारस्वत ने नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श फ्री सेवा शुरू की है। डॉ.सारस्वत का कहना है कि सभी व्यक्ति अभी चिन्ताजनक परिस्थिति से गुजर रहे है और सबके दिमाग मे एक ही प्रश्न है कि यह विकराल स्थिति से कैसे हम मुक्त होंगे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार डाक्टर, पुलिस प्रशासन, अपना कार्य बहुत ही अच्छे व निपुर्णता से निभा रहे हैं, उसी प्रकार एक ज्योतिष को भी अपना कार्य निभाना चाहिए। क्योकि दुनिया में ज्योतिष की जगह बहुत से लोगो ने भगवान की जगह दी है। वह भगवान नही है परंतु वह एक बहुत अच्छा सलाहकार होता है, बहुत अच्छा भविष्य ज्ञाता होता है जिस पर दुनिया विश्वास करती है। अच्छे ज्योतिष की एक बडी पहचान होती है कि वह भ्रम ना फैलाये और सही व शांति बनाये रखने के साथ सही सलाह का संदेश देवे। सारस्वत का मानना है कि जब इंसान किसी न किसी क्षेत्र मे अगर अच्छा सलाहकार बन जाता है तो उसका कर्म उसके राष्ट्र्र के प्रति बहुत ज्यादा हो जाता है और उसे अपने राष्ट्र के हित में रहकर राष्ट्र के प्रति वफादार रहकर अपना कर्म व फर्ज निभाना चाहिए। सारस्वत ने यह भी कहा कि जब लोकडाउन के चलते हमने सारे धार्मिकता कार्य घर पर रहकर किये हैं तो परशुराम जयन्ती भी घर मे रहकर शान्ति सुरक्षा के साथ मनाई जानी चाहिए।क्योकि सोशल डिस्टेसिंग मे रहना ही हमारे लिए सुरक्षित है। लोकडाउन की पालना करना हमारा पहला फर्ज हैं।लॉक डाउन के चलते निशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष कक्षाएं : विश्व में चल रही कोरोनावायरस कि महामारी के तहत जब हम सब घरों में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए किस प्रकार से अपने समय का सदुपयोग करें इस भावना को मध्य नजर रखते हुए पंडित एस के जोशी निशुल्क आओ ज्योतिष सिखाएं की कक्षा प्रारंभ की गई हैं। ज्योतिष का बेसिक कोर्स करवाने के लिए यह कक्षाएं आजसे 18 दिन तक जारी रहेंगी।अब तक आओ ज्योतिष सीखे कक्षा 170 जनो ने अटेंड की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button