रोग प्रतिरोधक दवा का घर-घर जाकर वितरण
जोधपुर। मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट एवं ऑयल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में रोग प्रतिरोधक दवा वितरण अभियान के दौरान शहर के कई मोहल्लों तथा बस्तियों में संस्था की चिकित्सक किरण शारदा की अगुवाई में संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा करीब 17,000 हज़ार लोगों को रोग प्रतिरोधक दवा का घर-घर जाकर वितरण किया गया एवं आगे भी दवा के लिए प्रत्येक बस्ती तथा मोहल्लों से सम्पर्क करने के लिए एक एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई। मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट की सचिव कला गुर्जर ने बताया कि जूनी बागर, रामनगर, रूपनगर, भदवासिया सब्ज़ी मण्डी, मेघवालों की बस्ती, गांधीनगर, मावडिय़ों की घाटी, कच्ची बस्ती सूरसागर तथा नांदरी में गत एक सप्ताह से यह कार्य चल रहा था। दवा वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा गया तथा लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी गई।