जोधपुर में 6 नए पॉजिटिव मिले

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। सूर्यनगरी में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार दोपहर तक जारी जांच रिपोर्ट में छह और नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इस तरह शहर में अब तक 270 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। आज मिले मरीजों में से उम्मेद चौक, उदयमंदिर व सोजती गेट क्षेत्र से है। अब तक मिले मरीजों में से 54 मरीज ठीक हो चुके है। इन्हें घर और क्वारैंटाइन सेंटर में भेजा गया है। वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। जोधपुर का पुराना शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। भीतरी शहर में पहले सिर्फ नागौरी गेट व उदय मंदिर तक सिमटा कोरोना संक्रमण अब कई नए क्षेत्रों में भी पांव पसार चुका है। ऐसे में प्रशासन की दिक्कतें बढ़ गई है। प्रशासन लगातार सर्वे कर अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने का प्रयास कर रहा है, ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। शहर में 21 मार्च को पहला पॉजिटिव सामने आया। पहले 11 दिन में केवल सात मरीज थे और आखिरी सात दिन में पॉजिटिव का आंकड़ा 270 तक पहुंच गया। इनमें 80 प्रतिशत ऐसे मरीज अस्पताल लाए गए, जिनको कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण नहीं था। वहीं डॉक्टरों के बीच यह रिसर्च का विषय भी बना। डॉक्टरों के लिए ऐसे मरीजों का पता लगा पाना चुनौती बना हुआ है। शहर में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे महीने में केवल 14 मरीज ही खुद अस्पताल पहुंचे, बाकी दौरान रेंडम सैंपलिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से सामने आए। हालांकि रेंडम सैंपलिंग में सामने आए अधिकांश मरीजों में कोई भी लक्षण नहीं मिले, वे सभी ए सिमटेमेटिक हैं।
शहर में कोरोना के 270 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। कोरोना का कहर न केवल आम आदमी पर पड़ा बल्कि डॉक्टर, नर्स, एएनएम और बाईजी तक नहीं बच पाई। हालांकि इनमें 54 मरीजों को सही कर घर और क्वारैंटाइन में भी भेजा है। वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। इस एक माह में कोरोना के बहुत से रंग दिखाए। मेडिकल कॉलेज में जांच के अलावा एम्स और डीएमआरसी में भी जांच की सुविधा शुरू हुई है। शुरुआत में संदिग्धों की जांच के लिए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ही था। संख्या और सैंपलों का भार बढ़ा तो एम्स ने भी जांच शुरू की। सैंपलिंग बढ़ी तो प्रशासन ने डीएमआरसी को भी जांच शुरू करने के लिए कहा। जिले में तीन सरकारी संस्थानों में अब कोविड-19 की जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button