दो दिन बारिश का येलो अलर्ट
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी ने प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में मौसम बदल दिया। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में 23 और 24 अप्रेल को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जिससे किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन खेतों में निकाला जा रहा अनाज भीग गया। किसानों ने बमुश्किल फसल निकाली। इस बारिश से उनकी मुसीबत बढ़ गई। अब मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, धौलपुर में 23 और 24 अप्रेल को आंधी-बारिश की चेतावनी है। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी चेतावनी दी गई है। ऐसे में आगामी 25 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन व रात में पारा सामान्य से कम रहने और गर्मी के तेवर ढीले रहने की संभावना है।