अपने-अपने घरों में नमाज अदा करेंगे रोजेदार
- रमजान को लेकर बैठक की, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पवित्र माह रमजान के सम्बन्ध में एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर शमा, नगर निगम उपायुक्त अयुब खान सहित प्रशासन के अधिकारियों के साथ दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद रिजवी, मौलाना मोहम्मद युसुफ, इकबाल खान की मौजूदगी में बैठक आयोजित की।प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि बैठक में दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद रिजवी ने जिला कलेक्टर से कहा कि कोरेनटाइन सेन्टरों पर जिन लोगों का इलाज चल रहा है और उन लोगों को पवित्र माह रमजान में रोजा रखने के लिये सेहरी के वक्त सुबह जल्दी लगभग तीन बजे के वक्त व इफ्तार के वक्त रोजा खोलने के लिये समय से दो-तीन घण्टे पहले जरूरतों के सामान की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। जिला प्रशासन की बैठक के बाद जोधपुर शहर की मस्जिदों के पेश इमाम की बैठक संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद रिजवी की अध्यक्षता में आयेजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जो जिला व पुलिस प्रशासन के नियम है, उसी अनुरूप जोधपुर के तमाम पेश इमाम अपनी अपनी मस्जिदों में खैरो बरकत वाले महिने रमजान में भी नमाज के दौरान तीन-चार लोगों द्वारा ही बजमात नमाज अदा करावें, बाकि सभी लोगों अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे और सेहरी व इफ्तार के वक्त भी निश्चित दूरी की पालना करते हुए अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे।बैठक में मौलाना बरकत अली अशरफी, मुफ्ती आलमगीर, सय्यद मोहियुदीन, सय्यद नूरमियां, पीर सय्यद अजहर अली, हाजी निसार अहमद, हाजी खलील अहमद भाटी, हाफिज निसार अहमद पार्षद, हाफिज नवाब अली, हाफिज शाह मोहम्मद, बून्दु अब्बासी, मौलाना अलीमुद्दीन कादरी, हाफिज याकुब अशफाकी सहित कई मस्जिदों के पेश इमाम मौजूद थे।