संवित् धाम में पंचदेव हवन की पूर्णाहुति
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। दईजर लाछा बासनी स्थित संवित् धाम आश्रम में पिछले 13 माह से लगातार चल रहे पंचदेव हवन की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। आश्रम में प्रात: 7 बजे से सभी पंचदेवों भगवान गणपति, सूर्य, विष्णु, देवी, भगवान शिव व परमहंस स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज के पादुका की षोडस उपचार, वैदिक मंत्रों से विस्तार से पूजा की गयी तत्पश्चात सभी पीठों की पूजा के पश्चात देवताओं के निमित्त आहूतियां दी गयी। संवित् साधक महेश हर्ष के आचार्यत्व में हवन व पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संवित् साधनायन संस्थान के सहसचिव शेखर थानवी व अनिल राघवानी ने बताया कि पिछले वर्ष चैत्र मास से महेश हर्ष के आचार्यत्व में लगातार प्रतिदिन पंचदेव हवन आयोजित किया जा रहा था तथा पिछले माह 26 मार्च को पूर्णाहुति होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक माह तक आगे बढ़ाया गया। संवित् साधनायन के संरक्षक स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज ने स्पष्ठ निर्देश दिया था कि कोराना की वजह से सरकारी आदेशों की पालना के तहत इस कार्यक्रम में ज्यादा साधक उपस्थित नहीं होंगे अत: दो कुण्ड पर चार चार साधकों ने बैठकर सोशियल डिस्टेंसिग रखते हुए आहुतियंा दी। हवन में मदनसिंह राजपुरोहित, नेमारामा गहलोत, पुखराज चौधरी, शेखर थानवी, अनिल राघवानी, जीतराज, आलोक सोलंकी व सुमेर सिंह ने आहुतियां दी।