4.69 करोड़ से अधिक राशि की सामग्री सप्लाई की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के तहत सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भंण्डार द्वारा लॉकडाउन में जोधपुर में लगातार विभिन्न क्षेत्रों में किराणा व आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार धनसिंह देवल ने बताया कि मंगलवार तक भण्डार द्वारा 1 लाख 77 हजार 419 व्यक्तियों को डोर टू डोर व्यवस्था के तहत शहर के विभिन्न स्थानों, कॉलोनियों, बस्तियों मौहल्लों में सामग्री का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि इस सप्लाई से 4 करोड़ 69 लाख 33 हजार 919 राशि की सामग्री विक्रय की जा चुकी है। उन्होंने बताया मंगलवार को 56 वाहनों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर जाकर 3360 व्यक्तियों को सामान उपलब्ध कराया गया व 2 लाख 90 हजार की सामग्री विक्रय की गई है। देवल ने बताया कि मंगलवार को 26 वाहनों से कफ्र्यू वाले क्षेत्रों में 1 लाख 40 हजार की सामग्री का वितरण किया गया है। सहकारी उपभोक्ता भण्डार द्वारा 20 अप्रैल तक प्राप्त ऑर्डर पर 870 डिलीवरी की गई। कुल ऑर्डर 2329 प्राप्त हुए, 328 प्रोसेस में है व 1130 ऑर्डर निरस्त किए गए। 320 रूपये से कम के ऑर्डर निरस्त किए गएव शहर की तंग गलियों में से प्राप्त ऑनलाईन ऑर्डर गाड़ी नहीं जा सकने के कारण निरस्त किए गए। कई व्यक्तियों द्वारा मोबाइल नम्बर वार्ड नम्बर सहीं नहीं होने से डिलीवरी नही की जा सकी।