लाभार्थियों को सीधे खाते में पहुंची अनुग्रह राशि
सेवा भारती समाचार
- ग्रामीण क्षेत्र के 83 हजार 75 व शहरी क्षेत्र के 26 हजार 347 लाभार्थियो को मिली राशि
जोधपुर। जिले में 1 लाख 9 हजार 422 लाभार्थियों को ढाई-ढाई हजार की अनुग्रह राशि सीधे उनके खाते में पहुंच गई है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 83075 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 2 हजार 500 व शहरी क्षेत्र के 26347 लाभार्थियों को भी प्रति लाभार्थी 2 हजार 500 की अनुग्रह राशि उनके खाते में पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्र में स्टेट लेवल से सीधे 77196 व जिला स्तर से सीधे 5874 लाभार्थियों को अनुग्रह राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि स्टेट लेवल से सीधे जिले में बालेसर ब्लॉक के 4255, देचू में 5303, भोपालगढ में 2515, मंडोर में 6017, पीपाड़ सिटी में 4457, बिलाड़ा में 3344, सेखाला में 4674, ओसिंया में 5419, लूणी में 10775, तिवंरी में 3736, शेरगढ में 5237, लोहावट में 3966, बाप में 5644, फलोदी में 4442, बावडी में 3080 व बापिणी में 4232 लाभार्थियों के खाते में 2500-2500 की राशि पहुंच गई है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में जिला स्तर से बालेसर में 293, देचू में 260, भोपालगढ में 101, मंडोर में 487, पीपाड़ सिटी में 102, बिलाडा में 427, सेखाला में 143, ओसिंया में 465, लूणी में 350, तिवरी में 455, शेरगढ में 411, लोहावट में 584, बाप में 59, फलौदी में 828, बावडी में 104 व बापिणी में 305 लाभार्थियों को 2500-2500 की अनुग्रह राशि खाते में डाल दी गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में 26347 लाभार्थियों के खाते में 2500-2500 रूपये पहुंच गये है। उन्होंने बताया कि इसके स्टेट लेवल से 24722 लाभार्थियों व जिला स्तर से सीधे 1625 लाभार्थियों के खाते में पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि स्टेट लेवल से सीधे जोधपुर में 19854, बिलाड़ा में 671, पीपाड़ सिटी में 2478 व फलौदी में 1719 लाभार्थियों व जिला स्तर से सीधे जोधपुर में 1272, बिलाड़ा में 32, पीपाड़सिटी से 215 व फलौदी में 215 लाभार्थियों के खाते में ढाई-ढाई हजार की राशि पहुंच गई है। 3646 लाभार्थियों की राशि प्राप्त हो गई जिनको 2-3 दिन में भुगतान कर दिया जायेगा।