मरीजों को चिकित्सा परामर्श के साथ ही दवाइयां घर पर मिलेगी

सेवा भारती समाचार

  • कंटेंमेंट जोन में फार्मासिस्ट नियुक्त
    जोधपुर। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके व पुरानी बीमारी की चल रही दवाइया उन्हें घर पर मिल सके। इसके लिए कफ्र्यू ग्रस्त केंटेन्मेंट जोन में फार्मासिस्ट नियुक्त कर दिए गए है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नागौरी गेट व उदयमंदिर कंटेन्मेंट जोन के नागरिकों को चिकित्सा परामर्श व दवाइया उनके घर पर ही मिलेगी। डॉ. मण्डा ने बताया कि इस कनेटमेंट जोन के दायरे में आने वाले 19 वार्डो व 6 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए यूपीएचसी अनुसार 6 फार्मासिस्ट को नियुक्त किया गया है जो कि सम्बन्धित वार्ड से सूचना मिलने पर साधारण तबियत बिगडऩे व पूर्व में जारी दवाओं की आवश्यता बताने पर फार्मासिस्ट बताए पत्ते पर पहुचं कर अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन से ऑन कॉल नियुक्त चिकित्सक से वीडियो कॉल के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। परीक्षण उपरांत चिकित्सक द्वारा सॉफ्ट कॉपी में दवा पर्ची जारी अनुसार फार्मासिस्ट द्वारा मरीज को सम्बन्धित यूपीएचसी से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत नि:शुक दवाइया पंहुचाई जाएगी। साथ ही ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा जारी पर्ची का नवीनीकरण भी किया जा सकेगा, फार्मासिस्ट के द्वारा ऐसी किसी मूल पर्ची पर दवाई जारी करने के बाद पेेनमक की सील लगाई जाएगी ताकि किसी के द्वारा उक्त पर्ची का दुरूपयोग नही किया जा सकेगा। डॉ. मण्डा ने बताया कि ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा मरीज की जांच के दौरान आवश्यकता समझने पर उसे चिकित्सा संस्थान पर रेफर किया जा सकेगा, इसके लिए सम्बन्धित कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र के पुलिस इंचार्ज को एक एम्बुलेंस लगाई गई है, जिसका उपयोग रेफर मरीजो व गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा के लिए अस्पताल ले जाने के लिए किया जा सकेगा।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि नागौरी गेट व उदयमंदिर कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में डॉ. सुखदेव चौधरी के मोबाइल नम्बर 9587266636 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागौरी गेट के वार्ड संख्या 36 व 38 के नागरिक फार्मासिस्ट प्रवीण वर्मा 9414418023, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलाल कॉलोनी के वार्ड संख्या 52 व 53 के लिए प्रवीण वर्मा 9414418023, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागड़ चौक के वार्ड संख्या 35,50 व 51 के लिए फार्मासिस्ट राजेश भाटी 9530185331, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयमंदिर के वार्ड संख्या 45,46,47 व 49 के लिए ललित कुमार 9309449200, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवचौकिया के वार्ड संख्या 15,16,32 व 34 के लिए फार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह 9887826864 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जूनी मंडी के वार्ड संख्या 29,33,37 व 38 के लिए फार्मासिस्ट रमेश कुमार 9672302468 के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर साधारण तबियत खराब होने व पूर्व में जारी दवाइया मंगवाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button