साधुओं की हत्या की निंदा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की निर्मम हत्या की जैन गौरव समिति सहित कई संस्था संगठनों ने निंदा की। समिति के प्रदेशाध्यक्ष लालचंद लुंकड, जिला महासचिव धनराज विनायकिया ने महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के साथ घटित लोहर्षक बर्बतापूर्वक घटना को मानवता के लिए शर्मनाक बताते उक्त घटना की जोरदार शब्दों में निंदा करते गहरा रोष जताया। विनायकिया ने कहा कि साधु संत कोई भी समुदाय संप्रदाय के हो देश की धरोहर है उन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य करने वालो को सख्त दंडनीय कार्यवाही करने की सरकार से मांग की।