शहर व गांवों में जरूरतमंदों की सेवा कार्य जारी

सेवा भारती संवाददाता
जोधपुर। लॉकडाउन के चलते शहर व ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों की सेवा का कार्य लगातार जारी है। किट्टी ग्रुप की महिलाएं भी जरूरतमंदों के सहयोग करने में आगे आ रही है। ऐसे ही जोधपुर में दो किट्टी ग्रुप एवरग्रीन और झक्कास किट्टी ग्रुप है। किट्टी ग्रुप की संचालिका वीणा सकरानी ने बताया कि हमारी किट्टी 12 साल से चल रही है। इन 12 सालों में कई थीम पर सेलिब्रेशन किया व जरूरतमंदों की सहायता भी की। लॉकडाउन के कारण होली स्नेह मिलन नहीं कर पाए। तब सब किट्टी मेंबर्स ने निर्णय लिया किउस राशि में कुछ और रुपए मिलाकर जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा राशन सामग्री के किट बांट जाए। तब साठ किट बांटे गए है। इसमें मेंबर्स निरमा, प्रमिला, हनी, कल्पना, नूतन, कशिश, रोमा, रोशनी, कमलेश, ममता, मालती, विनीता, सीमा, माया, अवनी इत्यादि ने सहयोग किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुम्भसिंह पातावत ने आज 11 लाख 21 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को सौंपा। पातावत ने जिम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस कठिन परिस्थिति में सरकार का साथ दें और अपना बहुमूल्य योगदान दें। ताकि हम सब मिलकर इस कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते समस्या में फंसे लोगों को राहत दिला सकें। फाइनेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कोरोना महामारी के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें बनाकर प्रतिदिन 100 से 125 खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे है जिसमें 5 से 6 किलो राशन सामग्री के तहत आटा, चावल चीनी, चायपत्ती व तेल होता है। अब तक 700-800 पैकेट वितरित किए जा चुके है। संस्थापक भवानी सिंह शेखावत तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि बैंकिंग और नॉन बैंकिंग प्राइवेट सेक्टर फाइनेंस इंडस्ट्री से जुडे कर्मचारियों की ओर से बनाई गई संस्था वर्तमान में आमजन की मदद कर रही है। इसके अलावा अनेक कॉलोनियों में सोडियम हाइड्रो क्लोराइड का छिडक़ाव करवा कर आम लोगों को संक्रमण से निजात दिलाने में अपना सहयोग कर रही है। उन्होने बताया कि आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सडक पर डयूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को भी एफएफओआई सहयोग प्रदान कर रही है। धूप में मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे ऐसे कर्मियों को 4000 छतरियां, 8000 पानी की बोतलें, 5000 सैनिटाइजर, 10 हजार हैंड ग्लव्स तथा 10 हजार मास्क का वितरण कर चुकी है। उन्होने कहा कि संस्था की ओर से आगे भी सामाजिक कार्यो में योगदान जारी रहेगा।
माहे रमजान शुरू, पहला रोजा रखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button