सरकारी स्कूल में पेड़ पर फंदा लटकाए मिला प्रेमी युगल

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। निकटवर्ती भीनमाल के खाकराला गांव में एक सरकारी स्कूल में लगे पेड़ पर प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। घटना का पता आज सुबह लगने पर काफी ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। लॉक डाउन के चलते स्कूल बंद पड़ा था।
बुधवार को पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय एक युवक कोरा दासपा गांव का रहने वाला था। खाकराला गांव में उसका ननिहाल है। वहीं 16 साल की लडक़ी खाकराला गांव की रहने वाली थी। बताया गया कि एक ही जाति के थे और इनमें प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की दोपहर दो बजे युवक अपने गांव से ननिहाल के लिए निकला। खाकराला आकर उसने लडक़ी से मुलाकात की। इसके बाद लडक़ी अपने घर लौट गई। रात को दोनों गांव की बंद पड़ी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक बार फिर मिले और देर रात एक पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गए। आज सुबह ग्रामीणों ने स्कूल के पेड़ पर दोनों के शव लटके देख पुलिस को इत्तिला दी। इस बारे में कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button