घर में पुलिस की रेड, 60 किलो डोडा पोस्त बरामद
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती डांगियावास के बासनी निकूबा स्थित महादेव धूणा में एक घर में मंगलवार रात को पुलिस ने रेड दी। घर से 60 किलो डोडा पोस्त बरामद करने के साथ एक को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को डांगियवास थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बासनी निकू बा में महादेव धूणा में रहने वाले राजेंद्र पुत्र घेवरराम विश्रोई के घर में अवैध डोडा पोस्त लाकर रखा हुआ है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर उसके घर पर रेड दी गई। तब एक कमरे में चार बोरे पड़े मिले। इसकी जांच में 60 किलो डोडा पोस्त भरा मिला। तब राजेंद्र पुत्र घेवरराम विश्रोई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में के स दर्ज किया गया। पूछताछ चल रही है।