शराब ठेके पड़े बंद: बढऩे लगा देशी शराब बनाने का कारोबार
- दो जगहों पर पुलिस ने की कार्रवाई
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। जोधपुर शहर की कमिश्ररेट पुलिस ने लॉक डाउन अवधि से पहले प्रतापनगर, बलदेवनगर एवं मसूरिया इलाकों में घरों व रेल पटरियों के पास मेें बैठक र अवैध हथकढ़ शराब बनाने के कारोबार को धवस्त किया था। मगर अब जबकि पिछले एक माह से ज्यादा समय से शराब ठेके बंद पड़े है तो अवैध देशी शराब बनाने वाले फिर से उठ खड़े हुए है। मंगलवार की रात को पुलिस ने ऐसी दो कार्रवाइयां को रूकवाने को अंजाम दिया। करीबन 15 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई है।
बुधवार को प्रतापनगर थाने के एएसआई काशीराम ने बताया कि मंगलवार की रात को गश्त के समय ढब्बु बस्ती श्मशान रोड पर हथकढ़ी शराब बेचने की फिराक में घूम रहे सुल्तान खान पुत्र सलीम खान को गिरफ्तार कर उसके पास से दस लीटर शराब जब्त की। इसी प्रकार डांगियावास पुलिस ने रात को ही सांसी बस्ती रातानाडा निवासी बुधाराम पुत्र भीखाराम सांसी को गिरफ्तार कर 5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की थी। वह एक जरिकेन में बिसलपुर से पालासनी रोड से गुजर रहा था। तब उसे पकड़ा गया।