225 लोगों को वायुसेना के विशेष विमान से लेह भेजा

  • जोधपुर के सेना वेलनेस सेंटर पर थे सभी भारतीय, इरान से लाकर यहां रखा गया था

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जैसलमेर के बाद आज जोधपुर के सेना वेलनेस सेंटर पर भर्ती 225 भारतीयों को जम्मू कश्मीर के लेह लदाख क्षेत्र के रवाना किया गया। सेना के विशेष विमान से इन लोगों को भेजा गया है। जैसलमेर और जोधपुर में इरान से लाए गए भारतीयों को सेना के वेलनेस सेंटर पर रखा हुआ था। मंगलवार को जैसलमेर से 180 लोगों को श्रीनगर भेजा गया था। अब तक 405 कश्मीरियों को भेज दिया गया है। सनद रहे कि ईरान में रहने वाले 54 भारतीय छात्रों को 15 मार्च को जैसलमेर लाया गया था। इन्हें सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जा रहा है। इस वेलनेस सेंटर में ईरान से लाए गए 552 लोगों को रखा जा रहा है। इनमें से कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 28 मार्च को इन सभी छात्रों के कोरोना जांच के सैंपल लिए गए थे। इसमें ये सभी निगेटिव पाए गए थे। तब से ये छात्र वापस अपने घर कश्मीर जाने की तैयारी में लगे थे लेकिन देशभर में जारी लॉक डाउन की वजह से इन्हें वापस भेजना संभव नहीं हो पाया। यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय के ध्यान में आने पर वहां से इन्हें वापस कश्मीर भेजने की पहल हुई। इसके बाद मंगलवार दोपहर पश्चात एयर फोर्स के विशेष विमान से 54 छात्रों सहित करीब 180 लोगों को श्रीनगर के लिए रवाना किया गया। इधर बुधवार की सुबह जोधपुर में सेना के वेलनेस सेंटर रखे गए 225 लोगों को लेह लदाख के लिए वायुसेना के विशेष विमान से भेजा गया। अब तक प्रशासनिक स्तर पर 405 लोगों को जम्मू कश्मीर, श्रीनगर एवं लेह लदाख भेजा जा चुका है। भेज गए सभी नागरिक सेना के आइसोलेट केंप पर रहे और इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button