हेल्पिंग हैंड्स ने किये ५० राशन किट वितरित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगों को पूरे देश में भामाशाह और समाजसेवियों के द्वारा खाने और राशन की व्यवस्था की जा रही है। अपना जोधपुर सामाजिक सरोकार में किसी से कम नहीं हैं। विभिन्न सामाजिक संस्थाएं दिन रात मेहनत करके जरूरतमंदों की जरूरतों की मदद कर रहे हैं। जोधपुर में हेल्पिंग हैंड्स संस्था भी कोरोना महामारी के इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में अपना सामाजिक दायित्व निभा रही है। संस्था अध्यक्ष रफ़ीक़ कारवां ने बताया कि संस्था ने राशन वितरण की इसी कड़ी में मंगलवार को ५० राशन किट विभिन्न चिन्हित लोगों को रातानाडा और चौपासनी रोड क्षेत्र में वितरण किये। संस्था अब तक १४५० राशन किट और ४५० खाने के पैकेट विभिन्न सहयोगियों के माध्यम से वितरण कर चुकी हैं। इस पुनीत कार्य में मोहम्मद साजिद,आमीन कारवां, प्रदीप माथुर, एसडी पंवार,अमीरदीन, कैलाशचन्द राठौड़, राजपाल राठौड़, अतीक सिद्दिकी, अमजद बख्श, राजू इश्तियाक अली, फिऱोज़ फेम, नमीरा शेख आदि ने सहयोग दिया।