रमज़ान का चांद देखने का अग्रह
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। काजी मोहम्मद तय्यब, शहर खतीब व अध्यक्ष चांद कमेटी, जोधपुर एवं मुफ्तीए राजस्थान मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी ने संयुक्त बयान जारी कर ऐलान किया कि गुरूवार को माहे रमज़ान का चांद देखने का आग्रह किया और यह भी कहा कि चांद देख कर दारूल उलूम इस्हाकिया के दफ्तर के फोन नम्बर 02912627786 पर इत्तेला दें ताकि माहे रमज़ान के शुरू होने का ऐलान किया जा सके। मुस्लिम समाज से अनुरोध किया कि वे रमजान में सभी लोग नमाज अपने घरों में ही अदा करें। तरावीह की नमाज भी आप अपने अपने घरों में ही अदा करें। प्रषासन की ओर से रमजान के दौरान फल-फ्रूट, सब्जी, दूध वगैरह का पूरा इंतजाम क्षेत्र में किया जाएगा ताकि किसी रोजेदार को तकलीफ न हों। कोरोना की इस महामारी के वक़्त प्रषासन का पूरा सहयोग करें और अपने घरों में रह कर अल्लाह से दुआ करें और अपने गुनाहों की माफी मांगे।