पुलिस के जवानों को छातें वितरण किए
- पुलिस जवानेां को कड़ी घूप से बचाव होगा
सेवा भारती समाचार
सिरोही। पुलिस के जवानों का कडी धूप से बचाव के लिए जीरावला के प्रकाश सिंघी द्धारा 500 छाते वितरित किए गए।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं जिला पुलिस अधीक्षक कल्यामल मीणा की मौजूदगी में जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर डयूटी दें रहें पुलिस के जवानों को धूप के बचाव के लिए छाते वितरित किए गए। यह छाते जीरावला जैन तीर्थ ट्रस्ट द्धारा उपलब्ध कराए गए है।