आईसीएसआई की ई-लर्निंग क्रांति
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जैसे जैसे दुनिया कोरोनोवायरस महामारी से लडऩे में आगे बढ़ रही है, लॉकडाउन शैक्षिक संस्थानों के लिए भविष्य की एक नई चुनौती लेकर आया है। एक सुरक्षित और स्वस्थ शिक्षण वातावरण प्रदान करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने इस अवसर पर ई-लर्निंग पद्धति का विस्तार करने के लिए अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया है। ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स और मुफ्त वीडियो लेक्चर के द्वारा रिवीजन कक्षाएं प्रदान करने से लेकर अपने छात्रों के लिए मॉक टेस्ट करने तक, ढ्ढष्टस्ढ्ढ ने अपने दूरस्थ शिक्षा परिदृश्य को वास्तविक समय में पूरी तरह से बदल दिया
है।आईसीएसआई के क्लास रूम टीचिंग सेंटर में दाखिला लेने वाले छात्र नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाओं का यहां लाभ उठा सकते है। सभी ऑफ़लाइन प्रशिक्षण जैसे 15 दिन के शैक्षणिक विकास कार्यक्र, 8 दिन के उद्यमिता विकास कार्यक्रम और 15 दिन के प्रबंधन कौशल अभिविन्यास कार्यक्रम को वर्चुअल प्लेटफार्म पर स्थानांतरित कर दिया गया है। सीएस सदस्यों के नॉलेज को अपडेट रखने के लिए वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से वेबिनार एवं ऑनलाइन सर्टीफिकेट कोर्स संचालित कर रहा है, जो की कंपनी सचिवों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है। अध्यक्ष सीएस आशीष गर्ग ने बताया कि कंपनी सचिव सदस्यों के ज्ञान को अपडेट रखने के लिए हर सप्ताह में तीन दिन (सोमवार/बुधवार एवं शुक्रवार) को यह वेबिनार आयोजित की जा रही है। इन वेबिनार में सीएस को सीएसआर, कंपनी अधिनियम , इन्सॉल्वेंसी एवं बैंकरप्सी लॉ आदि विषयो पर एक्सपर्ट्स द्वारा विस्तार में बताया जा रहा है। सीएस गर्ग ने बताया की सदस्यों की सुविधा के लिए विभिन्न विषयो में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी लांच किये गए है। आईसीएसआई ने सदस्यों के लिए विशेषज्ञता के क्षेत्रों यानी कंपनी लॉ, कराधान लॉ, प्रतिभूति लॉ, गवर्नेंस, जोखिम प्रबंधन, कंप्लायंस एवं एथिक्स के लिए ऑनलाइन स्व-मूल्यांकन मॉड्यूल की एक श्रृंखला भी शुरू की है। सदस्य प्रत्येक मॉड्यूल के लिए 10 कार्यक्रम क्रेडिट घंटे के पात्र होंगे। प्रत्येक मॉड्यूल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न करेगा।