केन्द्र सरकार करेगी टेलिफोनिक सर्वे, 1921 नम्बर से आएगी कॉल

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। कोविड-19 के प्रसार के सन्दर्भ में नागरिकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा एक टेलिफोनिक सर्वेक्षण करेंगी। एनआईसी द्वारा एमओएचएफ डब्ल्यू व एईआईटीवाई के निर्देशन में होने वाले सर्वेक्षण में 1921 से मोबाइल पर फोन आएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा ने बताया कि इस प्रभावी सर्वेक्षण के लिए नागरिक कॉल पर पूछे प्रश्नों का उत्तर देवे व अपनी भागीदारी निभावे। उन्होंने बताया कि एमओएचएफ डब्ल्यू ने इस टेलिफोन सर्वे नोट को अपनी वेबसाइट पर भी डाला गया है व राज्य व स्वास्थ्य विभाग के होम पेज पर भी डाला गया है। न्होंने बताया कि इस तरह के सर्वेक्षण की आड़ में किसी अन्य भी नम्बर के कॉल से सभी सतर्क रहे। उन्होंने बताया कि किसी अन्य नम्बर से किसी शरारती प्रयासों से सावधान रहे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के होम पेज व अन्य विभागों के होम पेज पर भी इस सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button