कृषि व्यापारी की जेब से 60 हजार पार
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। फलौदी से जोधपुर प्याज बेचने आए एक कृषक की मंडी में जेब कट गई। जेब से 60 हजार रूपए पार हुए है। इस बारे में महामंदिर थाने में बुधवार रात को केस दर्ज करवाया गया। गुरूवार को महामंदिर पुलिस ने बताया कि फलोदी के लोरडिया हाल पावटा सी रोड क्षेत्र में रहने वाले इलियास ने पुलिस को बताया कि वह पावटा सी रोड क्षेत्र में प्याज बेचने के लिये आया हुआ था। उसने अपनी फसल बेच कर करीब साठ हजार रूपये एकत्र किए थे। उसने रूपर चुराने में किसी बाबूसिंह नाम के शख्स पर संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी है।