पावापुरी ट्रस्ट ने अब तक 3401 राशन किट बांटे

  • आपदा राहत के लिए खोला हेल्प लाईन नम्बर 9799399111

सेवा भारती समाचार

सिरोही। कोराना महामारी आपदा के इस संकट मे जरूरतमंदो को राशन किट वितरण करवाने की योजना के तहत पावापुरी ट्रस्ट ने 23 अप्रेल तक 23 लाख 80 हजार 700 की लागत के कुल 3401 किट सिरोही जिले मे वितरित किए हैं। के पी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन किशोर भाई संघवी ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद से आग्रह किया कि इस संकट मे जिले मे कोई व्यक्ति राशन के अभाव मे भुखा नही रहे उसके लिए पुरा ध्यान रखा जावे ओर कही भी किसी को राशन किट की जरूरत हो तो वे पावापुरी ट्रस्ट के हेल्पलाईन नं. 9799399111 पर मेसेज करे ताकि उसे किट भिजवाया जा सकें। उन्होने यह भी बताया कि कही भी पक्षियों के लिए दाणे की जरूरत हो तो वो भी इसकी सूचना इस नम्बर पर दे सकता हैं। जिले मे ये किट जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदो को भिजवाये गये हैं ओर अब ट्रस्ट अपने स्तर पर भी जरूरतमंदो का पता लगाकर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हैं।

हर प्राकृतिक आपदा मे पावापुरी ट्रस्ट हमेशा अपने स्तर से मदद मे अग्रणीय रहा हैं ओर इस बार भी ट्रस्ट अपने स्तर से यह कार्य कर रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button