पुलिस व मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों की मीटिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। पवित्र माह रमजान व आमजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डीसीपी (पूर्व) धर्मेन्द्र सिंह, एडीसीपी रतनलाल भार्गव, एसीपी नूर मोहम्मद व एसीपी कमल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी, इकबाल खान, मोहम्मद साजिद की मौजूदगी में पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में बैठक आयोजित की। प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने कहा कि क्वारेंटाइन सेन्टरों पर जिन लोगों का इलाज चल रहा है और उन लोगों को पवित्र माह रमजान में रोजा रखने के लिये सेहरी के वक्त सुबह जल्दी व इफ्तार के वक्त रोजा खोलने के लिये समय से पहले जरूरतों के सामान की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। रिजवी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में इफ्तार समय से पहले समय निर्धारित कर दूध, सब्जी, किराणा व विशेषकर फ्रूट वालों की सुविधा उपलब्ध करावे। रमजान में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों सहित जोधपुर के हर क्षेत्र में भी आवश्यकताओं की वस्तुओं की जरूरतों का ध्यान रखा जाए। मुफ्ती ए आजम राजस्थान ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को आश्वस्त किया कि लॉकडाउन के दौरान जो जिला व पुलिस प्रशासन के नियम है, उसी अनुरूप जोधपुर के तमाम मस्जिदों के पेश इमाम अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज के दौरान तीन-चार लोगों द्वारा ही बजमात नमाज अदा करेंगे और रमजान की विशेष तरावीह नमाज भी तीन-चार लोगों को ही कुरआन हाफिज इमाम द्वारा पढ़ाई जायेगी, बाकि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे और सेहरी व इफ्तार के वक्त भी निश्चित दूरी की पालना करते हुए अपनी जरूरतों को पूरा करेंगे। डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में मौजूद केके व्यास, आरके डेलू, धनसिंह देवल, जबर सिंह, रामसिंह आदि से रमजान सहित सभी आमजन की जरूरतों के लिये उनके द्वारा पूर्व तैयारी का फीडबैक लिया।