ऑनलाइन काउंसलिंग में दिए टिप्स

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। लॉकडाउन की अनिश्चितकालीन स्तिथि में खुलने के बाद क्या जॉब्स होंगे, कितने समय में मिलेंगे, क्या तुरंत मिल पाएंगे। युवाओं की मनस्थिति को भांपते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद मुकेश बंसल ने आज ऑनलाइन काउंसलिंग में विभिन्न विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि सोशल मिडिया मार्केटिंग ने भविष्य आधारित कैरियर संभावनाओं के द्वार खोले हैं। आज जहां हर प्रकार की कंपनी डिजिटल मार्केटिंग पर जोर दे रही है, 40 प्रतिशत से ज्यादा बजट सोशल मिडिया को मिल रहा है। युवा कैरियर के रूप में ब्रांड मैनेजर, क्रिएटिव डायरेक्टर, मुख्य मार्केटिंग मैनेजर, स्वयं का ऑनलाइन बिजऩेस आदि कर पहल कर सकता है।
देश की शीर्ष डिजिटल कंपनी एनआईआईटी ने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सभी के लिए सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, सीअर्च इंजन आदि कोर्स आरम्भ किया हैं। घर बैठे पंजीकरण करवा लीजिये, एनआईआईटी जोधपुर केंद्र चुन लीजिये और एक अच्छे कैरियर का आरम्भ हो जायेगा। प्रोग्राम में अति वहन करने लायक फीस के साथ हेल्पलाइन 9351454396 पर डिजिटल कैरियर मार्गदर्शन की सुविधा भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button