स्वास्थ्य कार्मिकों को दी जाएगी होम्योपैथी व आयुर्वेद बूस्टर डोज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्वास्थ्य कार्मिकों को होम्योपैथी व आयुर्वेद बूस्टर डोज दी जाएगी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. धीरज गोयल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा के निर्देशानुसार सीएमएचओ सभागार में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम को तैयार किया गया। इस तैयार औषधि को कोरोना वायरस से बचाव हेतु फील्ड में कार्यरत समस्त चिकित्सकों, एएनएम, जीएनएम, आशा बीएलओ को दी जाएगी जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें व उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके। यह दवाई आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार तैयार की जा रही हैं जिनकी खुराक चार गोली रोज सुबह भूखे पेट 3 दिन तक लेनी है। होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम के तैयार करने में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. प्रियंका नरूका, आयुष कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिषेक दाधीच ने सहयोग किया। इसी के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा भी कोरोना वॉरियर्स को पिलाया जाएगा।