विधायक ने आवश्यक सेवाओं को लेकर कलेक्टर से की चर्चा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर विधायक मनीषा पंवार ने जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की और आगामी दिनों में लॉकडाउन के दौरान आमजन को आवश्यक सेवाओं की सुविधा निर्बाध रूप से मिल सके और होने वाली जन समस्याओं से राहत मिल सके उस पर चर्चा की। विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि जिस तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशीलता और तत्परता से जनहितार्थ और जन सहायता के लिए फैसले ले रहे है उसकी पालना कैसे सुनिश्चित की जाए, मोडिफाइड लॉकडाउन में किस तरह शीघ्र औद्योगिक इकाइयां धीरे धीरे शुरू की जाए और वहीं प्रांगण में मजदूरों के रहने की व्यवस्था सुचारू हो सके, इसको लेकर जिला कलेक्टर से चर्चा की गई।विधायक पंवार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और क्वारेंटाइन किए गए लोगों को भी किस तरह उचित सुविधाएं मिल सके उस पर भी चर्चा की। साथ ही कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में किस तरह खाद्य सामग्री, फल, सब्जियां एवं दूध की आपूर्ति आमजन तक समय पर पहुंचे और आमजन को राहत मिल सके और लॉकडाउन की पालना भी बनी रहे इसको लेकर विचार-विमर्श किया गया।