कोरोना कहर: संख्या 309 , हाईकोर्ट रीडर कोरोना पॉजिटिव
- एम्स अस्पताल में चल रहा उपचार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर में कोरोना संक्रमण पैर पसारता जा रहा है। बाहरी एरिया में भी इसकी दस्तक हो गई है। राजस्थान हाईकोर्ट का रीडर आज सुबह कोरोना संक्रमित मिलने से कोर्ट कर्मचारी सकते में आए गए है। रीडर का एम्स चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। शहर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 309 हो गई है। हालांकि आज एक ही पॉजिटिव केस सामने अभी तक सामने आा है। गुरूवार रात तक इनकी संख्या 308 थी। मेडिकल कॉलेज ने किसी प्रकार के पॉजिटिव शख्स के बारे में जानकारी नहीं दी। कई दिन पश्चात शुक्रवार की सुबह जोधपुर के लोगों के लिए राहत भरा समाचार लेकर आई। मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी कोरोना सैंपल रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। 112 सैंपलों की जांच में सभी निगेटिव पाए गए। कोरोना का संक्रमण शहर में तेजी से फैल रहा है। शहर में गुरुवार को 23 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 300 को पार कर 308 पहुंच गई थी। शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई दिन से रोजाना नित नए क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिल रहे है। शहर में लॉक डाउन की अवधि लगने पर 23 मार्च को जहां 3 व्यक्तियों को पॉजिटिव मिला था। वहीं अब एक माह में इनकी संख्या बढक़र 308 हो चुकी है। आज एक और मरीज सामने आने पर इनकी संख्या 309 हो गई है।
हाईकोर्ट रीडर को कोरोना पॉजिटिव आने पर हाईकोर्ट कार्मिक सकते में है। वे खुद को आशंकित महसूस किए जाने के साथ जांच की लिए तैयार भी हो गए है। रीडर व उसके परिवार को क्वारेंटाइन में लिया गया है। सनद रहे कि जोधपुर शहर में कोरोना से अब तक एक महिने में दो जान भी जा चुकी है। मरने वाले दोनों व्यक्ति बुजुर्ग होने के साथ अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।