चोरी के आरोपियों को भेजा जेल
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवा दिया है। चोरों ने यहां से सेेंध लगाकर नकदी व शराब चुराई। इस मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया था। उन्हें बाल सुधार गृह भिजवाया गया है। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शराब ठेकेदार नाहटा भवन शनिश्चरजी का थान क्षेत्र में रहने वाले प्रलंयकर जोशी पुत्र लक्ष्मीकांत जोशी ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि जलजोग चौराहे पर स्थित शराब की दुकान के ताले तोडक़र अज्ञात व्यक्ति शोकेस में रखी कीमती शराब की बोतलें और गल्ले में रखी नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में अज्ञात चोर की पुष्टि हो गई है जिसमें वो गल्ले में रखे रुपए तथा एक बडे कट्टे में सामने की रैक से शराब की बोतलें डालता देखा गया। उस चोर द्वारा करीब 40-50 महंगी शराब की बोतलें कट्टे में भरी गई। जांच के बाद पुलिस ने मामले में भील बस्ती प्रतापनगर निवासी आकाश पुत्र कालूराम को दस्तयाब कर वाइन शॉप में हुई चोरी के बारे मे गहनता से पूछताछ की तो उसने वाइन शॉप का दरवाजा तोडक़र शराब चोरी करना स्वीकार किया। मुल्जिम आकाश की निशानदेही से चोरी गई शराब को बेचने वाले मुल्जिम डब्बु बस्ती प्रतापनगर निवासी लतीफ पुत्र शेरखान को भी गिरफ्तार किया व विधि से संघर्षरत दो बालकों को संरक्षण में लिया गया। मुल्जिमानों की सूचना पर चोरी की गई शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए।