लॉक डाउन उल्लंधन: घर लौटते दवा विक्रेता की गाड़ी सीज
- जरूरी सेवा से जुड़े लोगों के चालान भी काटने लगी पुलिस
जोधपुर। वैश्विक बीमारी कोरोना रोकथाम के लिए एक तरफ सरकार हर प्रकार से प्रयास कर रही है। जरूरी सेवाओं के लिए छूट भी दे रखी है। मगर पुलिस जरूरी सेवा में लगे लोगों की गाडिय़ों के चालान काटने के साथ सीज की कार्रवाई भी करने लगी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जालोरी गेट पर दवाई दुकान चलाने वाले एक केमिस्ट की गाड़ी का गुरूवार को चालान काटने के सीज कर दी गई। कार्रवाई शास्त्रीनगर थाने के सामने की गई। जब वे दुकान से घर की तरफ लौट रहे थे।
दरअसल बिड़ला डे स्कूल के पास रहने वाले गगन भंडारी पुत्र प्रेमचंद भंडारी दवा विक्रेता है। जालोरी गेट पर उनकी दवाई की दुकान आई है। दवाइयां जरूरी सेवाओं में शामिल है। गुरूवार को वे अपनी दुकान मंगल कर पुत्र के साथ कार में लौट रहे थे। तब शास्त्रीनगर पुलिस थाने के सामने पहुंचने पर पुलिस ने कार को रूकवाया और लॉक डाउन उल्लंघन का हवाला देकर गाड़ी को सीज कर दिया। मौजूद पुलिस कर्मी को औषधि नियंत्रण अधिकारी का परिपत्र भी दिखाया गया, मगर पुलिस कर्मी नहीं माना और चालान काट कर गाड़ी को सीज कर दिया।