टोयोटा किर्लोस्कर का डीलर ऑपरेंशंस गाइडलाइन लागू
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जब हम जीवन और कारोबारों पर कोविड-19 के प्रभाव से बचने के लिए नए-नए तरीके तलाश रहे हैं तो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज एक अनूठा डीलर ऑपरेशंस रीस्टार्ट गाइडलाइन तैयार किया है ताकि अपने डीलर पार्टनर को सुरक्षा और हाईजीन के अच्छे व्यवहार और अनुपालन का महत्व बता कर उन्हें इस मामले में शिक्षित और सशक्त कर सके। इस तरह सभी स्टेकधारकों को स्वास्थ्य से संबंधित खतरों से सुरक्षित किया जा सकेगा। सुरक्षा टोयोटा की प्राथमिकताओं में से एक है और कंपनी अपने कर्मचारियों तथा स्टेकधारकों की सुरक्षा के लिए जो कुछ करती है उसमें उसका असर दिखता है। इस बात का ख्याल रखते हुए और लॉकडाउन खत्म होने के बाद उद्योग के लिए एक गाइड के रूप में व्यापक रीस्टार्ट मैनुअल पेश करने वाले टीकेएम ने अब अपने डीलर परिचालन शुरू करने के लिए एक विस्तृत दिशानिर्देश पेश किया है।
अनूठे डीलर ऑपरेशंस रीस्टार्ट गाइडलाइन का लक्ष्य देश भर के टोयोटा डीलर आउटलेट में शुरू की गई सुरक्षा और हाईजीन की पहल पर मौजूदा और भावी ग्राहकों में आत्मविश्वास पैदा करना है। इस तथ्य के मद्देनजर कि लॉकडाउन खत्म होने का यह मतलब किसी भी तरह से यह नहीं है कि महामारी खत्म हो गई और अच्छे सुरक्षा व हाईजीन व्यवहार का पालन वायरस को दूर रखने का एकमात्र तरीका है। रीकवरी के समय में सतर्कता के बेजोड़ स्तर की आवश्यकता होगी। ऐसी स्थिति में टीकेएम का रीस्टार्ट गाइडलाइन एक संदर्भ दस्तावेज के रूप में है जिसमें सब कुछ शामिल है। इससे लॉक डाउन खत्म होने के बाद जब कारोबारी परिचालन सामान्य होने की ओर बढ़ें तो ऐसे उपाय किए जा सकते हैं जो स्थायी विकास की बुनियाद तैयार करने में सहायता कर सकता है। टीकेएम का डीलर ऑपरेशंस रीस्टार्ट गाइडलाइन टोयोटा डीलरशिप को यह सुझाव देता है कि मौजूदा स्थिति से वे कैसे निपट सकते हैं। इसके साथ-साथ उन्हें अपने संबंधित क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित करता है।