जोधपुर में अब तक 25 लाख 28 हजार 969 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

  • शहर के कंटेन्मेंट जोन से हाई रिस्क कटेगरी सदस्यों के लिए जा रहे है सैंपल

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर चेन तोडऩे हेतु जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में शहर के चिन्हित कंटेन्मेंट जोन व शहर के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से स्वास्थ्य दलों द्वारा डोर टू डोर पहुच कर स्क्रीनिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए शहर का एक भी घर सर्वे व स्क्रीनिंग से वंचित ना रहे इस उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार घोषित कंटेन्मेंट जोन के निर्धारित वार्डो में विशेष फोकस करते हुए सघन अभियान चलाया जा कर चरणबद्ध रूप से डोर टू डोर स्क्रीनिंग के साथ ही चिन्हित संदिग्ध व हाई रिस्क केटेगरी वाले सदस्यों के सैम्पल लिए जा रहे है, ताकि संक्रमण को रोकने व सोर्स ढूंढ कर कोरोना वायरस पर नियंत्रण किया जा सके। डॉ. मण्डा ने बताया कि इस दौरान सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण वालो मरीजों के साथ ही हाई रिस्क कटेगरी सदस्य, पुरानी बीमारी ग्रस्त, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले हाई रिस्क कटेगरी सदस्य, गर्भवती महिलाओं आदि को चिंहित कर सम्बन्धित क्षेत्र में ही शिविर लगाकर सैम्पल लेकर जांच हेतु भिजवाए जा रहे है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि केंटेन्मेंट जोन क्षेत्रो व शहर में नियमित चल रहे विशेष सघन अभियान के तहत शहर में अब तक 16,377 स्वास्थ्य दलों द्वारा 5,52,177 घरों का सर्वे कर 25,28,969 लोगो की स्क्रीनिंग की जिसमे 4504 सामान्य सर्दी-जुकाम (आईएलआई) के मरीज सामने आए है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button