आर्सेनिक एल्बम 30 के 4053 किट वितरित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। आयुष मंत्रालय भारत सरकार, निदेशालय होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग जयपुर, तथा जिला प्रशासन जोधपुर के आदेश अनुसार कोविड महामारी के परिपेक्ष में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने हेतु पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के समस्त थानों में वितरण हेतु होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 के 4053 किट पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) कालूराम रावत को डॉ रोजलीना डिसूजा, डॉ सुमित्रा विश्नोई, डॉ यामिनी ने समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा के सहयोग द्यह्य उपलब्ध कराए।