ऑनलाइन पढ़ रहे कॉलेज के विद्यार्थी

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अंतर्गत आने वाले राज इंजीनियरिंग कॉलेज, कृष्णा नर्सिंग कॉलेज, 55 आरएन लाइव स्टोक एवं राज आईटीआई कॉलेजों में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए संबंधित छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस, वीडियो लेक्चर वाया यूट्यूब चैनल, गूगल क्लासेस तथा व्हॉट्सएप ग्रुप की मदद से प्रतिदिन ई कंटेंट पहुंचाया जा रहा है तथा छात्रों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।
ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राजूराम चौधरी ने बताया कि सरकार तथा हायर एजुकेशन की गाइडलाइन को अपनाते हुए जल्द से जल्द क्वॉलिटी कंटेंट तैयार करवाने में डॉक्टर स्वाति शर्मा, प्राचार्य राज इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ अबरार अहमद गाजी, प्राचार्य आरएन वेटरनरी कॉलेज, प्रोफेसर हेमराज गुर्जर, प्राचार्य कृष्णा कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने अपने शिक्षकों को की सहायता से जल्द से जल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करने में मुख्य भूमिका अदा की तथा छात्रों ने भी ग्रुप के इस प्रयास का स्वागत करते हुए ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन उपस्थिति तथा रुचि दिखाई। ग्रुप के डायरेक्टर आकाश चौधरी तथा रजिस्ट्रार पंकज सांखला ने सभी स्टाफ तथा मैनेजमेंट को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button